Tuesday, July 5, 2016

NDRF Alert : बिहार में बाढ़ का खतरा

बिहार में पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिहार के गोपालगंज और दरभंगा जिलों में आज अपनी टीम तैनात की. बिहटा स्थित एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि स्थिति से निपटने के लिए उसकी टीमें मुजफ्फरपुर, सुपौल और दीदारगंज और पटना जिले में  में पहले से ही तैनात हैं.

कल से राज्य में हो रही बारिश के चलते बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ आ सकती है. एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि ये टीमें हवा वाली नाव, जीवन रक्षक जैकेट, गोताखोरों एवं अन्य उपकरणों से लैस हैं. ये टीमें लोगों को बाढ से निपटने के उपायों के बारे में जागरूक करेंगी.

No comments:

Post a Comment