Thursday, July 7, 2016

आईआईटी पटना कैंपस के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए और 918 करोड़ रुपए

कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने IIT पटना के कैंपस निर्माण के लिए 760 करोड़ रुपए मंजुर किए थे। लेकिन,बजट को संशोधित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को पटना समेत देश में आठ साल पहले स्थापित आईआईटी के आठ परिसरों के निर्माण के लिए संशोधित बजट को मंजूरी दी।इससेपहले 760 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन,बजट को संशोधित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को पटना समेत देश में आठ साल पहले स्थापित आईआईटी के आठ परिसरों के निर्माण के लिए संशोधित बजट को मंजूरी दी।आईआईटी पटना के कैंपस के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 918 करोड़ रुपए और मंजूर किए हैं हो गया है,जहां अभी काम चल रहा है। आईआईटी-बांबे और कानपुर जैसे पुराने आईआईटी की टक्कर का पटना आईआईटी का नया कैंपस बनाया जा रहा है। कैंपस में मॉडर्न और लग्जरी फैसिलिटीज हैं। वाई-फाई कैंपस है। रिसर्च के लिए मॉडर्न लैब है। साथ ही हाईटेक लाइब्रेरी और क्लासरूम भी हैं। इसे और डेवलप किया जाएगा।



2008 में पॉलीटेक्निक बिल्डिंग में शुरू हुआ था

वर्ष2008 में पटना को आईआईटी की सौगात मिली थी। तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने इसकी नींव रखी थी। तब पटना आईआईटी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाॅलीटेक्निक पटना की नई बिल्डिंग में जगह दिला दी थी। संस्थान के रजिस्ट्रार सुभाष पांडे ने कहा कि पहले स्वीकृत राशि को रिवाइज किया गया है। कैंपस में काम अब भी चल रहा है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए पैसों को खर्च किया जाएगा। फेज-वाइज काम होगा,कम से कम पांच साल लग जाएंगे।

No comments:

Post a Comment