Friday, July 8, 2016

जापानी टीवी चैनेल आनंद कुमार के सुपर-30 पर बना रही है डॉक्यूमेंट्री

पटना: जापान का एक टेलीविजन चैनल पटना में इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने पहुंचा है कि गणितज्ञ आनंद कुमार के दिशा-निर्देश में और उनकी सुपर 30 टीम के तहत आईआईटी के लिए समाज के वंचित तबके के छात्र किस तरह तैयार होते हैं।ज्ञात हो सुपर 30 दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में एक है, यह बिहार की राजधानी पटना में स्थित एकमात्र ऐसा संस्थान है जँहा से हर वर्ष 30 में से 30 मेधावी छात्र आईआईटी जैसे जानेमाने संस्थानों में एडमिशन पाते हैं।


टोक्यो टीवी के मसाकी होजो ने कहा, ‘‘पूर्वी भारत में आर्थिक हालात और गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा को एक माध्यम बनाते हुए कैसे सफलता हासिल करते हैं हम इस पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। सुपर-30 ऐसी जगह है जो उनके सपनों को पूरा करने में मदद करती है जिससे कि कई छात्र आईआइटी और जापान भी पहुंच रहे हैं।’’ सुपर 30 के दो पूर्व छात्र अब तोक्यो विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं।

होजो ने कहा कि तोक्यो टीवी टीम कुछ छात्रों के परिवारों से मिलेगी और उनकी पृष्ठभूमि, उनकी कठिनाइयों और सफलता हासिल करने के उनके जज्बे को कैमरे में कैद करेगी।

No comments:

Post a Comment