Monday, July 4, 2016

खुशखबरी : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बिहार को फिर दिया बड़ा तौहफा

 रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले सोमवार को आरा व पटना के बीच एक शटल ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया. खास कर पटना से आरा के बीच जो लोग जॉब और काम करने आते थे उनको बहुत भीड़ और असुविधा का सामना करना परता था. इसलिए यात्री लंबे समय से एक गाड़ी की मांग कर रहे थे. दानापुर रेलमंडल के आरा-पटना स्टेशनों के बीच नई मैमू ट्रेन सेवा की शुरुआत पिछले सोमवार को हुई.




सोमवार दोपहर बाद 3:15 बजे इस ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया और आरा में स्थानीय सांसद आरके सिंह खुद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर की. आरा के स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक ने कहा कि ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बहुत सहूलियत हो गई है. शाम 3:15 बजे आरा से खुलने वाली यह ट्रेन सभी स्टेशन व हाल्टों पर रूकते हुए शाम 5:15 बजे पटना पहुंचेगी.
मंगलवार से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:05 बजे आरा से पटना के लिए खुलेगी और शाम 5:15 बजे पटना से आरा के लिए खुलेगी. यह ट्रेन आरा से पटना के बीच का सफर महज 1 घंटा 35 मिनट में पूरी करेगी.

5 comments: